वेतन समय से न मिलने पर सहायता प्राप्त अध्यापकों में रोष

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: जनपद के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया है। इस सम्बंध में ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दिया गया।

शनिवार को सहायता प्राप्त अध्यापकों ने बीएसए को दिये गये ज्ञापन में अपनी मांगें रखीं। अध्यापकों ने कहा है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा वेतन प्रदान किया जाता है। वेतन बेसिक शिक्षा लेखानुभाग के माध्यम से होता है। अध्यापकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें वेतन अगले माह के प्रथम सप्ताह तक नहीं मिल पाता। माह के अंतिम सप्ताह में वेतन भुगतान किया जाता है।

वेतन न मिलने से उनका पारिवारिक और शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं हो पा रहा है। विभाग मानसिक एवं आर्थिक रूप से उत्पीड़न कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश हैं कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का माह जनवरी 2017 का वेतन आयोग की लागू अनशंशाओं के आधार पर वेतन निर्धारण हो। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सहायता प्राप्त अध्यापकों ने इस सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी को भी ज्ञापन भेजा है। इस दौरान आलोक कुमार, अरुण कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।