विशेष हैलीकाप्टर से पंहुचा शहीद का पार्थिव शरीर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद : विगत 25 जनवरी को हुए भीषण हिमस्खलन के चलते कश्मीर के गुरेज सेक्टर में शहीद हुए सैनिक आजाद सिंह यादव का पार्थिव शरीर विशेष हैलीकाप्टर से बुधवार दोपहर यहां पहुंचा। सैन्य टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर बहादुर साथी को सलामी तो वही रेजीमेंटल सेंटर के हैलीपैड पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर कबिन्द्र सिंह व आरआरसी के सेंटर कमांडेट ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये |

25 जनवरी को हुए भीषण हिमस्खलन में दबे एअर डिफेंस कोर के सैनिक आजाद की शहादत की पुष्टि 27 जनवरी को हुई थी| तबसे लगातार चल रहे खराब मौसम के कारण पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से बरेली लाया जा सका। यहाँ से हैलीकाप्टर से फतेहगढ़ स्थित आरआरसी के हैलीपैड पर पहुंचने पर शव को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गयी| गमगीन माहौल में सेना की टुकड़ी ने आपने शस्त्र झुकाकर सलामी-शस्त्र की परंपरा निभाई। गार्ड-आफ-ऑनर के बाद सैनिकों का दल पार्थिव शरीर ट्रक पर रखकर शहीद के पैतृक गांव रोहिला के लिए रवाना हो गया। कर्नल रवींद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 1996 में जब वह सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे, तब तत्कालीन रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज ने वहां का दौरा किया था। उस समय उन्होंने एक शहीद के शव का अंतिम संस्कार होते देखा था उसी समय उन्होंने कहा था शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने का मौका परिजनों को मिलना चाहिए| जब वह वापस लौटे तो उन्होंने आदेश जारी कर दिये| जिसके बाद से यह व्यवस्था लागू हुई|

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामभजन सोनकर व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अलावा आरआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल रवींद्र ¨सह व मेजर मंदीप शिओकंद भी मौजूद रहे।