फर्रुखाबाद:(राजेपुर) महात्मा गाँधी इंटर कालेज और कस्बे के प्राथमिक विधालय के बच्चों ने शनिवार को बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह और तहसीलदार शेख आलम के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया| रैली में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं गांवों में भी जनचेतना उत्पन्न करने पर जोर दिया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पूरे बाजार में घूमी। इस दौरान बच्चे हाथों में बैनर व श्लोगन लिखे तख्तियां लिए-नहीं चलेगा ना दारू ना नोट, समझ कर देना वोट, छोड के अपना सारा काम पहले करना है मतदान, जनजन की यही पुकार डालो वोट अबकी बार जैसे नारे लगा रहे थे। रैली में शिक्षकों ने भी भागीदारी निभाई।
लेकिन मजे की बात यह है कि जिन बच्चो के माध्यम से रैली निकाली गयी| उनमे से अधिकतर बच्चे वोट क्या है इसका जबाब नही दे सके| रैली में गाजे-बाजे से बच्चो ने कदमताल की|