एबीवीपी के कार्यक्रम में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BSP धार्मिक सामाजिक

bjp-avvpabvpफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सम्मान समारोह में छात्राओ को अपने भविष्य पर पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ ही साथ अपने पहनावे पर भी ध्यान देने की नसीहत दी गयी| इसके साथ ही साथ मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया गया| पूरा हाल छात्र-छात्राओ से खचाखच भरा था| बीजेपी के खिलाफ कार्यकर्ताओ का आक्रोश साफ नजर आया|

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यक्रम में पंहुचे पूर्व भाजपा नेता दया शंकर के साथ उनकी पत्नी स्वाती पंहुची| उन्होंने सीवीएसई बोर्ड से हाईस्कूल में छात्र प्रथम अमन प्रताप सिंह, द्वितीय मो० अशफाक, तृतीय दुष्यंत यादव व इंटर मिडियट में प्रथम निखिल चौहान, द्वितीय अलका को सम्मानित किया गया| इसी के साथ यूपी बोर्ड एवं सीवीएसई बोर्ड से मेधाबी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया| रामा नन्द बालिका कालेज की छात्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी छात्राये छोटे कपड़े ना पहने| अपने भविष्य पर ध्यान दे| जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा कि पूर्व में एमआईसी में हुये धरने में सपा, कांग्रेस और बसपा सभी ने साथ दिया लेंकिन बीजेपी ने उनसे किनारा कर लिया था| बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने तो साफ मना ही कर दिया था| लेकिन विधार्थी परिषद ने अपनी ताकत के आगे उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया|

कार्यक्रम में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, मुख्य वक्ता विजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह राठौर, दिलीप भारद्वाज, धीरेन्द्र वर्मा, संदेश राजपूत, रोहित दीक्षित,मीरा सिंह आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वाथम ने किया|