फर्रुखाबाद: जिले के दो लाख बीस हजार नौनिहालों को स्कूल बैग की खुशी नही मिल सकी| बताया जा रहा है की बैग में सीएम अखिलेश यादव की फोटो बनी होने से वितरण आचार संहिता के कारण नही हो सका|
तीन करोड़ 16 लाख कीमत के जो स्कूली बस्ते बच्चों की पीठ पर सजने के लिए आए थे, वह ब्लाक संसाधन केंद्रों के कमरों में ही ताले में बंद है| जिले के सभी सातों व्लाको के संसाधन केंद्रों के साथ ही साथ नगर शिक्षा संसाधन केंद्र पर 144 रुपये कीमत वाले दो लाख 20 हजार स्कूली बैग आचार संहिता लगने से 5 दिन पहले ही आ गए थे। लेकिन किसी भी विकास खंड में बैग नही बांटे जा सके| सूत्रों के अनुसार बैग में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी होने से वितरण आचार संहिता में फंस गया। कई विधालयो में तो अखिलेश के वर्तन तक नही बांटे जा सके|
बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि चुनाव के बाद मार्च माह में ही बैग व बर्तन वितरित होंगे।