फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) बिजली की रोशनी से दूर मजरों में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट की स्थापना की जाएगी, इसके लिए अटल ज्योति योजना के तहत केंद्र सरकार ने लोक सभा के 669 गाँवो और 9 नगर पालिका और नगर पंचायत में सोलरलाइट की स्थापना को मंजूरी दे दी है| जिसका जल्द विधिवत शुभारम्भ भी होगा|
अटल ज्योति योजना के तहत 2011 की जनगणना के अनुसार ऐसे गांव जहां पचास प्रतिशत कम बिजली है, वहां सोलरलाइट की स्थापना कराई जाएगी। सोलरलाइट स्थापना पर आने वाले खर्च का 75 प्रतिशत अंश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व 25 प्रतिशत पैसा सांसद स्थनीय क्षेत्र विकास निधि से दी जाएगी। पहले चरण में 2000 हजार सोलर लाइट लगवाई जाएगी। वही सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक एक सोलरलाइट की लागत करीब 18 हजार रुपये है। लाभार्थी का चयन 25 प्रतिशत अंश देने वाली संस्था करेगी। सोलर लगाने का अंतिम तिथि भी 31 मार्च 2018 निर्धारित की गयी है|
जनपद की लोक सभा में आने वाले सभी 669 गाँवो और लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 9 नगर पालिका और नगर पंचायतो में भी सोलर लाइट लगनी है| केंद्र सरकार ने इसके लिये 3 करोड़ 76 लाख 28 हजार रूपये का वजट जारी हुआ है| जिसमे से 94 लाख 7 हजार रुपया सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से देय होगा|