फर्रुखाबाद:(कमालगंज) कैश ना होने से ग्राहक आक्रोशित हो गये| उन्होंने जाम लगाया और मोदी का पुतला फूंक दिया | पुतला फूंकने को लेकर पुलिस ने नोकझोंक हुई| ग्राहकों ने बैंक कर्मियों को बैंक में बंधक बनाकर मेंन गेट पर ताला डाल दिया गया| बाद में पुलिस ने मौके पर आकर तालातोड़कर सभी बाहर निकाला|
कस्बा कमालगंज में सुबह से ही ग्रामीण बैंक की शाखा के बाहर लगे लोगो को जब पता चला की बैंक में कैश नही है| तो भीड़ में लगे ग्राहक तैश में आ गये| उन्होंने बैंक के बाहर जाम लगा दिया और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये| गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशित लोगो ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर जाम लगा दिया।सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| काफी समझाने के बाद लोग माने और जाम खुल सका। ग्राहकों ने मोदी का पुतला फूंक दिया जिसको लेकर ग्रामीणों की और पुलिस की झडप हुई| इस दौरान राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही पुलिस ने बैंक के तालों को तोड़कर सभी कर्मियों को बाहर निकाला|
अमृतपुर: कस्बे के ग्रामीण बैंक में कैश ना होने से आक्रोशित ग्राहकों ने जाम लगा दिया| जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी| ग्राहकों का आरोप था की बीते कई दिनों से उन्हें कैश नही मिल रहा है| जिससे उनके घर पर दो जून के लाले है| तकरीबन चार घंटे तक जाम लगा रहा| भीड़ ने मोदी का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसेक छीन लिया| कोई अफसर भी मौके पर नही गया| कई घंटे के बाद कैश आ गया तब जाकर जाम खुला|
।