कैश की कमी से आक्रोशित लोगो ने किया रोड जाम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

jama-devki-nandanफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के चौरासिया मझोला आर्यावत ग्रामीण बैंक में कैश ना मिलने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने कायमगंज रोड पर जाम लगा दिया| तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा| जिसके बाद मैनेजर के भरोसा देने पर जाम खोला गया|

सुबह से ही महिला व पुरुष ग्राहक बैंक के बाहर खड़े थे| लेकिन जब उन्हें पता चला की बैंक कैश लैश है तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पंहुच गया| जिसके बाद उन्होंने कायमगंज बाईपास पर बैंक के बाहर की जाम लगा दिया| महिलायें सड़क पर बैठ गयी| जिससे वाहनों की लम्बी लाइने दोनों तरफ लग गयी| लोगो ने नारेबाजी भी कर दी| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया| तभी आप नेता देवकी नंदन गंगवार ने भीड़ को और हवा देदी| जिसके बाद बैंक मैनेजर सुनील कुमार धवन ने भीड़ को भरोसा दिया की कैश आने वाला है| सभी को दो-दो हजार रुपये मिलेंगे| जिसके बाद भीड़ ने जाम खोल दिया|

प्रबंधक सुनील कुमार धवन ने बताया की 6 दिन से कैश नही वितरित नही किया गया| 3 दिन छुट्टी रही जिससे कार्य बाधित हुआ|