फर्रुखाबाद जिले को कैशलेस करने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

FARRUKHABAD NEWS

kaishफर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को कैशलेस बनाने के लिए छेड़ी गयी मुहीम के तहत जिला प्रशासन ने जिले को कैशलेस बनाने के लिए सभागार में एक बैठक बुलाई| बैठक में सीएससी संचालको, अधिकारियो और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया| कैशलेस अभियान में जिलाधिकारी को दो गाँव कैशलेस बनाने है| इसमें जिलाधिकारी का गोद लिया गांव भी कैशलेस किया जायेगा|pankajकैशलेस प्रशिक्षण में मोबाइल, आधार, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और वालेट से भुगतान करने के तरीके सिखाये गए| जान सेवा केंद्रों के संचालक अब कैंप और डोर टू डोर मार्केटिंग करके आम जनता और दुकानदारो को इ भुगतान के तरीके सिखाएंगे| जिले को कैशलेस करने की मूलभूत जिम्मेदारी इस बार केंद्र सरकार ने सीधे सीधे जन सेवा केंद्रों के संचालको के कंधो पर सौपी है| इस अभियान में जनता को इ माध्यम से भुगतान करने के तरीको को सिखाने के साथ साथ सुरक्षा भी सिखानी है| जनता का खाता कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए क्या सावधानिया बरतनी चाहिए इस पर भी चर्चा हुई| उत्तर प्रदेश सीएससी इकाई के फाइनेंसियल प्रमुख मनदीप सिंह ने सभागार में कैशलेस के तरीके और सुरक्षा की विधिया समझाई| उन्हीने बताया की कैशलेस भुगतान के लिए जरुरी नहीं कि आम जनता के पास स्मार्ट फोन हो| साधारण फोन से भी एक दूसरे को पैसे दिए जा सकते है|

सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर भूपेंद्र पांडेय ने सभी जन सेवा केंद्र संचालको को चौबीस घंटे किसी भी समस्या का हल करने के लिए तैयार रहने का वादा किया| जिला विज्ञानं एवम सूचना अधिकारी अनुराग जैन ने भी कैशलेस अभियान को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया| इस मौके पर पूरे जनपद से सक्रिय 102 जन सेवा केंद्र संचालक मौजूद रहे|