अपडेट: सीडीपीओ का लिपिक व कथित दलाल पुलिस शिकंजे में, गोदाम सील

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

panjirigodam-silफर्रुखाबाद:(राजेपुर) देश से कुपोषण मिटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर है। इसीलिए आंगनबाड़ी केंद्रों को महीने में कम से कम 25 दिन खोलकर बच्चों को पुष्टाहार बांटने के निर्देश दे रखे हैं। छोटे छोटे धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व के दिन भी केंद्र खोले जाते हैं, लेकिन विभाग के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारियों ने बच्चों के इस पुष्टाहार को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। शुक्रवार को विकास खंड के पुष्टाहार भंडारण केंद्र पर बोरी व्लैक करते हुये नवागन्तुक थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला ने सीडीपीयो के चालक, लिपिक और दलाल को भारी मात्रा में पुष्टाहार सहित रंगे हाथो पकड़ लिया| जिससे हडकम्प मच गया|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु को किसी ने फोन पर राजेपुर पुष्टाहार भंडारण केंद्र पर भारी मात्रा में पुष्टाहार व्लैक करने की सूचना किसी ने दी| जिलाधिकारी ने एसओ भीम सिंह जावला को मौके पर जाने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर 29 बोरी पुष्टाहार बुग्गी में भरा हुआ पकड़ लिया| मौके से सीडीपीयो के चालक कमलेश उनके लिपिक रामचन्द्र भारती, कथित दलाल हबलदार को पुलिस ने दबोच लिया|

पुलिस ने पंजीरी भी कब्जे में ले ली| प्रारम्भिक जाँच में पुलिस ने पाया कि 3 नबम्बर को भी 64 बोरी बेचीं गयी| पुलिस ने शराब के नशे में धुत सीडीपीओ के चालक का मेडिकल के लिये भेजा| बाद में पुलिस ने चालक को छोड़ दिया| तहसीलदार शेख आलम ने मौके पर जाकर जाँच की| उन्होंने गोदाम में जाकर भंडारण चेक किया| जिसमे उन्हें अक्टूबर माह के भंडारण कि 143 बोरी अतिरिक्त मिली| जिसके बाद उन्होंने गोदाम सील कर दी| तहसीलदार ने बताया कि सीडीपीओ अभी लखनऊ में है| उनके आने पर कार्यवाही की जायेगी|