बीजेपी कार्यालय के लिये भूमि पूजन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद: काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिर बीजेपी के जिला कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न हो गया | जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने पंहुचकर पूजन किया|

शहर के आवास विकास कालोनी मैदान में पंहुचे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश के 51 कार्यालयों के भूमि पूजन की शुरुआत की है| देश में मोदी के कार्यो को लेकर चर्चा है| उनकी योजनाओ का लाभ जनता तक जा रहा है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओ के लिये यह बहुत ख़ुशी का दिन है| अब फर्रुखाबाद में भी बीजेपी का जिला कार्यालय होगा| उन्होंने कहा की जनपद में ब्रह्मदत्त द्विवेदी, दया राम शाक्य व प० रामप्रकाश त्रिपाठी जैसे नेता हुये है| पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने कहा कि कार्यालय में मुख्य द्वार के पास एक कमरा, दाई ओर पुरुष व महिला के लिये अलग-अलग बाथरूम, भाजपा जिलाध्यक्ष का कमरा, भाजपा आईटी सेल का कमरा होगा | उसके निकट ही लाइब्रेरी, जिला कमेटी की बैठक के लिये कमरा व इसकी दूसरी मंजिल पर 200 कार्यकर्ताओ के बैठने के लिये कमरे का निर्माण किया जायेगा| वही बाहर से आये अतिथियों के लिये भी एक कमरा तैयार किया जायेगा|

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भूदेव राजपूत, जिला महामंत्री विमल कटियार,विधायक अमर सिंह खटिक, रुपेश गुप्ता,डॉ० प्रभात अवस्थी, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, सुधांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी,शिवांग रस्तोगी आदि रहे| मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 51 जिला कार्यालयों के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इनमें भाजपा काशी प्रांत के सात जिले, वाराणसी, चंदौली गाजीपुर, भदोही, इलाहाबाद, सोनभद्र और कौशांबी शामिल हैं।
वाराणसी क्षेत्रीय और जिला कार्यालय के लिए केशरीपुर में दो करोड़ रुपये में दस बिस्वा जमीन खरीदी गई है। भूमि पूजन के बाद यहां कार्यालय का निर्माण शुरू कराया जाएगा।