लेखपाल, राजस्व निरीक्षक समेत दस के खिलाफ अर्जी दायर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लेखपाल, राजस्व निरीक्षक समेत दस लोगों के खिलाफ युवती ने कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें उसकी फर्जी बहन बनाकर पिता की संपति फर्जी अभिलेख के माध्यम से उसके नाम वसीयत कराने के बाद खुद के नाम बैनामा कराने का आरोप लगाया है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडरी खेड़ा हुसैनपुर नौखंडा निवासी रोहिणी ने गांव के राकेश कुमार, ओमप्रकाश, रामनिवास, सूरजपाल, गंगासागर, ग्रानगंज निवासी रमेश पाल, मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी रतन सिंह, लेखपाल मोहम्मद हसरन हुसैन, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, भानूमति के खिलाफ इसमें कहा कि वह पिता रामजोड़े की अकेली संतान है। 10 दिसंबर 2021 को पिता की मौत हो गई। पिता की चल अचल संपति की वह उत्तराधिकारी है। आरोपियों ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को दस हजार रुपये लेकर जालसाजी कर भानूमति को मेरी दूसरी बहन दिखाकर 10 जनवरी 2023 को एक फर्जी वसीयत आरोपियों ने भानूमति के नाम करा दी। इसके बाद आरोपियों ने भानूमति से अपने नाम उस जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी होने पर विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दी और चले गए। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।