फार्मासिस्टो की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics जिला प्रशासन

farmsistlohiyaasptalफर्रुखाबाद: प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद में फार्मासिस्ट, लैवटेक्नीशियन, नेत्र परीक्षण अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में हाहाकार मच गया है| जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी और पीएससी पर भी मरीज दर्द से कराहते नजर आये| लेकिन हड़ताल के आगे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा|

लोहिया अस्पताल की ओपीडी के बाहर फार्मासिस्टो की अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन चल रहा है| हड़ताल में शामिल सभी की मांग है कि वेतन विसंगति, मानक निर्धारण, ग्रेड वेतन 4600 किया जाये, पुरानी पेंशन व्यवस्था, ब्लड बैंक एवं पोस्टमार्टम में तैनात फार्मासिस्टो से डियूटी के हिसाब से डियूटी लेने सहित आदि मांगे रखी गयी| पूरे जिले में कायमगंज, कमालगंज, शमसाबाद, नबावगंज, राजेपुर, मोहम्मदाबाद, बरौन के सामुदायिक केंद्र हड़ताल से जबरदस्त असर दिखा| कर्मचारियों ने अस्पतालों में जाकर साथियों से कार्य ना करने को कहा| मरीज एक गोली के लिये तरसते रहे| दवा वितरण कक्ष भी पुन रूप से बंद रहा| मरीजो की खून की जाँच भी नही हो सकी| इसके साथ ही साथ इमरजेंसी में भी हड़ताल का दर्द साफ नजर आया|

पूरे जिले में मरीज दवा लेने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंहुचे तो उन्हें काफी प्रयास के बाद मायूसी ही हाथ लगी| डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चक्र सिंह यादव ने बताया कि यदि सरकार ने तुरंत उनकी मांगो पर विचार नही किया तो आन्दोलन और उग्र होगा| इस दौरान अनिल विधार्थी, केके अस्थाना, संजीब चौधरी, अरविन्द चौहान, अभिषेक शुक्ला, प्रवीन यादव, पंकज शुक्ला, दिनेश राजपूत, हरीश्याम सिंह, मंजू शाक्य, शिवकुमार, मनीष दीक्षित सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे|