दवा ना मिलने से आक्रोशित महिला ने फार्मासिस्टो पर फाड़ के फेंका पर्चा

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

farmasist-hdtalफर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के बाहर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे फार्मासिस्टो से दवा वितरण ना हो पाने से दर्द से कराह रहे मरीज दर-दर भटक रहे है| बुधवार को सुबह जब मरीज अपने दर्द का इलाज तलाशते लोहिया अपस्ताल पंहुचे तो उनका पर्चा तो बना दिया गया| लेकिन दवा ना मिलने से परेशान मरीज और उनके तीमारदार फार्मासिस्टो के पर धरना स्थल पंहुचे| पहले मरीजो ने बात की जब वह दवा देने के लिये राजी नही हुये तो आक्रोशित एक महिला ने अपना अस्पताल का पर्चा ही फाड़ कर फार्मासिस्टो पर फेंक दिया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर गढिया निवासी महिला ज्योति यादव पत्नी राजाराम यादव अपने पुत्र विकास को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने लोहिया अस्पताल आयी थी| उसने पर्चा काउन्टर से पर्चा बनबाया और फिर कमरा नम्बर 23 में इंजेक्शन लगवाने पंहुची| लेकिन दरवाजा बंद था| उसे बताया गया कि फार्मासिस्ट हड़ताल पर है इस लिये उसके पुत्र को इंजेक्शन नही लगेगा| जिससे वह फफक कर रोंने लगी| उसने बताया कि पहले भी उसके एक पुत्र की कुत्ता काटने से मौत हो गयी थी| इसी लिये उसे डर है कि यदि इंजेक्शन नही लगा तो उसके पुत्र से हाथ ना धोना पड़े| आक्रोशित महिला रोते-बिलखते फार्मासिस्टो के पास ओपीडी गेट पर गयी| जंहा उसने पुत्र के इंजेक्शन लगाने की बात कही| लेकिन कोई भी हड़ताल छोड़कर इंजेक्शन लगाने को तैयार नही हुआ| जिससे महिला का विवाद भी फार्मासिस्टो से हो गया| आक्रोशित महिला ज्योति ने अपना पर्चा फाड़ कर फार्मासिस्टो पर फेंक दिया| रोती हुई पाने घर चली गयी|

इसके साथ ही साथ महेन्द्र सक्सेना निवासी नरायनपुर भी कुत्ता काटने पर इंजेक्शन लगवाने लोहिया अस्पताल पंहुचे, नीरज पत्नी तेजपाल निवासी पकडिया जहानगंज अपनी पुत्री सलोनी की दवा लेने लोहिया अस्पताल पंहुची लेकिन उन्हें भी दर्द में कराहते ही वापस लौटना पड़ा|