सपा चेयरमैंन की बाइक रैली पर बारिश ने फेरा पानी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

cheyr-mainudy-paal-spaaudypal-yadavफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से कंपिल के चेयरमैंन उदय पाल यादव की रैली पर बारिश ने अपना पानी फेर दिया| जिससे सपा नेता ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय नही जा सके| उन्होंने फ़तेहगढ़ स्टेडियम में ही सीएम को ज्ञापन देकर रैली की इतिश्री कर ली| रैली का मुख्य मुद्दा जम्मू कश्मीर के उरी में शहीद हुये भारतीय जवानो को लेकर मोदी सरकार के विरोध में था|

कंपिल से चेयरमैंन उदय पाल के नेतृत्व में शुरू हुई रैली कायमगंज, फैजबाग़, जसमई दरवाजा, गढिया ढीलाबल होते हुये बेबर रोड, सेंट्रल जेल चौराहा,भोलेपुर, आवास विकास होते हुये लोहिया प्रतिमा पर पंहुची| प्रतिमा से पुन: भोलेपुर होते हुये सभी डीएन कालेज के सामने एकत्रित हुये| तभी अचानक पानी तेजी से बरसने लगा| बरसात होने से रैली में भगदड मच गयी| पानी बरसने के बाद सभी ब्रह्मदत्त स्टेडियम में एकत्रित हो गये|

सपा नेता जिलाधिकारी कार्यालय नही जा सके| इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल को उन्होंने ज्ञापन सौप दिया| रैली में मौजूद सपा कार्यकर्ता तख्ती पकड़े थे| जिसमे लिखा था करोड़ो लोगो के पास पानी नही है पीने को, क्या रेडियो पर सुनते रहे 56 इंच के सीने को?, शरहद पर शहीद हुआ हर एक जबान हमारा है, मोदी सरकार नाकारा है|