फर्रुखाबाद: बीते दिनों नेकपुर स्थित डनबार्नी बगले के निकट भूमि विवाद में फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नाथ कटियार के पुत्रो में विवाद हो गया था| जिसको लेकर प्रशासन ने फ़िलहाल जाँच के आदेश दिये थे| इसी मामले में मसीह समाज के लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया|
मंगलवार को सुबह जिलाधिकारी कार्यालय तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक मिशनरी समाज के लोग पंहुच गये| उन्होंने प्रदर्शन किया और राजेन्द्र नाथ कटियार के खिलाफ नारेबाजी की| इसके बाद उनकी जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने को लेकर धक्का-मुक्की हुई| उन्होंने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि राजेन्द्र नाथ कटियार उनके पुत्र अजय, विजय.संजीव कटियार दीपू कई वर्षो से मिशन कम्पाउंड नेकपुर चौरासी स्थित डनबर्नी बंगले व उससे सटी हुई भूमि पर कब्जा कर रहा है|
बढ़पुर, मसेनी चौराहा व गाँधी ग्राम में अबैध रूप से भूमि कब्जा कर रखी है|मसीह समाज ने आरोप लगाया कि वर्तमान में उन्होंने इसके अलावा भी कई जगहों पर भूमि कब्जा कर रखी है| राजेन्द्र नाथ और उनके पुत्रो को भूमाफिया घोषित करने की मांग की इस दौरान विजय दयाल, रंजीत मैसी, राजेश दयाल, संतोष, राहुल मसीह, राहुल जैन, रवि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे|