मीडिया पर फिर भड़के सीएम अखिलेश कहा, मालूम है कहां से आता है मुनाफा’

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

NEW DELHI, INDIA - DECEMBER 10: Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav with security personnel at Uttar Pradesh Bhawan before a meeting with Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to discuss how the even-odd system will affect vehicles entering the national capital from the neighbouring state, on December 10, 2015 in New Delhi, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)लखनऊ:यूपी के सीएम अखिलेश यादव आजकल मीडिया से खासा नाराज चल रहे हैं। अखिलेश यादव एक बार फिर मीडिया पर भड़क गए और उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि टीवी और अखबारों से जो यूपी को देखता है, उसे लगता है यूपी में बुरी हालत है। यूपी में कुछ हो जाता है तो टीवी चैनल में खूब दिखाया जाता है। अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि टीवी वालों हमें पता नहीं कि तुम्हारा मुनाफा कहां से आता है।

अखिलेश ने कहा कि एक टीवी चैनल ने सर्वे दिखाया है जिसमें पहले हमें तीन नंबर पर बताया था और अब एक नंबर पर बता रहे हैं। लगता है चुनाव आने के साथ ही इनका हिसाब-किताब ठीक हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें संगठन पर भरोसा है और हम खुश हैं। अखिलेश यहां बीजेपी पर भी निशाना साधने से नहीं चुके उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग भैंस को लेकर बहस करते थे, अब जबकि बीजेपी वालों का कुत्ता खोया तब भी पुलिस ने एफआईआर की और उनका कुत्ता भी मिल गया। अब बीजेपी वाले चुप हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी पांच और साढ़े पांच मुख्यमंत्री का दावा करते हैं वो एक ढूंढ कर लाएं जनता उसका फैसला कर देगी। हमारे कई अधिकारी दूसरी पार्टियों से मिले हुए हैं और हमारे काम में अड़ंगा लगा रहे हैं लेकिन उसका भी रास्ता है हमारे पास। हमारे पास चीफ सेक्रेटरी हैं वो फाइल क्लीयर कराएंगे।