ब्रेकिंग: अनियंत्रित कार पलटने से कोल्ड स्टोरेज मालिक के पुत्र की मौत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

CARफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के छिबरामऊ रोड पर अचानक तेज रफ्तार कार प्रतीक्षालय को तोडती हुई पलट गयी| जिसमे बैठे कार चालक की मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल में भेज दिया|

कन्नौज जनपद के थाना छिबरामऊ चौधरियान निवासी 25 वर्षीय गोलू मिश्रा पुत्र विधाधर मिश्रा अपनी कार से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे| तभी अचानक उनकी कार सड़क के किनारे बने प्रतीक्षालय में जा टकरायी| जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गयी | टक्कर इतनी भीषण थी कि एक पेंड तक टूट गया| कार पलट गयी| जिससे उनमे बैठा गोलू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया |

मौके पर भीड़ लग गयी| उसे समाजवादी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा उसे मृत घोषित का दिया गया| कार उसकी पत्नी सपना मिश्रा के नाम पर दर्ज है | मौके पर पंहुचे कुछ परिजनों ने बताया कि गोलू के पिता कोल्ड स्टोरेज और सराफा का व्यापार करते है| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|