फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले सजायाफ्ता कैदी ओगेन्द्र सिंह चौहान के परिजनों ने जेल में जेलर के द्वारा उत्पीडन किये जाने का आरोप लगाया| तकरीबन के घंटे से अधिक चले हंगामे के बाद एसडीएम सदर के समझाने पर परिजन शव लेकर घर गये|
अपनी चाची मालती पत्नी श्रीकृष्ण को गोली मारकर मौत के घाट उतारने में सजा काट रहे कैदी जनपद एटा के जैथरा बरौलिया निवासी ओमेन्द्र पुत्र राम निवास के एक सैकड़ा परिजन पोस्टमार्टम हॉउस आ धमके| गुस्साये परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा| उसके पिता रामनिवास में बताया कि बीते महीने को अपने पुत्र से मुलाकात करने आये थे तो ओगेन्द्र ने जेलर से अपनी जान का खतरा बताया था| तभी जेल कर्मियों ने परिवार के लोगो का विवरण नोट करना शुरू किया तो परिजन विफर गये| परिजन ओगेन्द्र की मौत होने पर उन्हें सूचना ना देने पर बंदी रक्षको से बिफर गये|
तभी डॉ० प्रदीप और डॉ० योगेन्द्र ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम किया| सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में फांसी लगने से स्वास नली अबरुद्ध होने से मौत होना बताया गया| जैसे ही पोस्टमार्टम खत्म हुआ परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट पंहुच गये| उन्होंने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया| जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल, एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, सीओ सिटी लेखराज मौके पर आ गये| परिजन एसआईआर दर्ज कराने की बात पर अड़ गये| जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का भरोसा दिया| इसके बाद सीओ ने कोतवाली फतेहगढ़ की जीप से शव को एटा तक भेजने के निर्देश दिये|