बीएलओ डियूटी लगाये जाने का शिक्षको ने किया विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

bsa 1234फर्रुखाबाद: शासनादेश को दर किनार कर शिक्षको की बीएलओ डियूटी लगाये जाने के मामले का शिक्षक विरोध करने पर उतारू है| जिसको लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया|

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने अपने तकरीबन दो दर्जन शिक्षको के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार को दिया| शिक्षको ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद के नगरीय निकाय की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व परवेक्षक के पद पर लगायी गई है| संगठन ने मांग कि है वर्ष भर शिक्षकों से गैर शैक्षिण कार्य कराये जाते है|

जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है| जिससे अकसर अधिकारियो के द्वारा विधालय का निरीक्षण करने के नाम पर कार्यवाही कर की जाती है| उन्होंने बताया की हाई कोर्ट का आदेश है कि शिक्षको को गैर शैक्षिण कार्य ना कराये जाये| इसके बाद भी आदेश को दर किनार किया जाता है | एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने विभाग से परामर्श करने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है|इस दौरान पीआर कश्यप, एनपी सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, सुखदेव दीक्षित, विवेक रस्तोगी, अशीष सक्सेना, मनोज कुमार, त्रिपुरारी त्रिवेदी,आशीष सक्सेना आदि मौजूद रहे|