सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने मौके पर की जाँच

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA POLICE जिला प्रशासन

CMSDMTALAB NEKPURफर्रुखाबाद : पुलिस और पब्लिक के बीच गदर की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर मौके पर पंहुचे| उन्होंने पालिका कर्मियों को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ एसडीएम ने क्रासिंग पर पास स्थित तालाब की पैमाइश कराकर उसको खोदने के निर्देश दिये|

नगर मजिस्ट्रेट शिव महादुर पटेल भी नेकपुर में हो रहे जल भराव को देखने के लिये पंहुचे| उन्होंने मौके पर नगर पालिका कर्मियों को भी बुला लिया| इसके बाद उन्होंने नागरिको से कहा की वह लोग बताये की पानी कैसे निकलेगा| जिसके बाद नागरिको ने उन्हें बताया कि नेकपुर से आने वाला पानी रेलवे लाइन क्रास कर के सड़क किनारे बने नाले में जाता है| लेकिन रेलवे लाइन के नीचे से निकली पुलिया बीते कई वर्षो से बंद है| जिससे पानी नही निकल पा रहा| सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि फ़िलहाल पानी को निकालने के लिये नगर पालिका की पम्पिंग मशीन को लगा दिया गया है| और नगर पालिका को निर्देशित किया गया है की वह जल्द से जल्द बंद पुलिया खोलकर पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे|
एसडीएम ने दिये तालाब की पैमाइश के आदेश
एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने मौके पर पंहुच कर नेकपुर रेलवे लाइन के किनारे स्थित तालाब का निरीक्षण किया| उन्होंने मौके पर पंहुचे लेखपालो को आदेश दिये की तालाब की भूमि की पैमाइश कर उसकी खुदाई कराये| जिससे पानी निकलने में काफी सुबिधा होगी|