शहर कोतवाल के गलत एक्शन से हो सकता था बड़ा हादसा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

JAAMBHIDTRANफर्रुखाबाद: नेकपुर कला में जलभराव को लेकर जलाये गये जाम में शहर कोतवाल ने नागरिको पर अपनी लाठी सीधी की|जिससे बड़ा हदसा होते-होते बच गया| अपर पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में कोतवाल पर नाराजगी व्यक्त की है|

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौके पर थे| भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था| आक्रोशित नागरिको से पुलिस की बातचीत चल रही थी| तभी अचानक शहर कोतवाल डीके शर्मा ने नागरिको पर दबाब बनाने के लिये जीप से उतरते ही लाठी पटकना शुरू कर दिया| जिससे भगदड़ मच गयी| जिस समय भगदड़ मची| उस समय रेलबे क्रासिंग बंद थी| इलाहाबाद-पैसेंजर कुछ सेकंड बाद ही निकलने वाली थी|

पुलिस की लाठी देख भीड़ बंद क्रासिंग से अपने को बचाने के लिये रेलवे क्रासिंग को पार कर भागने लगे| उसी समय ट्रेन आ गयी | एक पुलिस कर्मी ने बड़ा बांस उठाकर पटरी पर फेंक दिया| जिससे हडकम्प मच गया| आनन-फानन में पुलिस कर्मियों से ट्रेक से बांस हटाया| जिसके बाद लोगो ने राहत की साँस ली| पुलिस की भगदड में कई लोग चुटहिल हुये|

इस मामले के बाद एएसपी अशोक कुमार कोतवाल डीके शर्मा पर खफा हो गये| उन्होंने कोतवाल पर इस तरह से भीड़ पर लाठी चलाने पर नाराजगी व्यक्त की|