अब ऑनलाइन होगी बंदियों की रिमांड

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

jailjail 1फर्रुखाबाद: जिला कारागार में बंद कैदियों की ऑन लाइन रिमांड के लिये बनने वाला वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम एकदम तैयार है| जिला जज ने 16 मई से जेल के बंदियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिमांड लेंने के आदेश भी दिये है|

जिला जज एसके गुप्ता ने कचेहरी परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में 2:30 बजे से एंटी डकैती न्यायालय के न्यायाधीश शिव सिंह यादव को जेल में बंद बंदियों की रिमांड के लिये नियुक्त किया गया है| वही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो बजे से लेकर 2:30 बजे तक एसीजेएम अतीक उद्दीन को रिमांड की सुनबाई के लिये नियुक्त किया गया है|

शनिवार को जिला जेल के अधीक्षक राकेश कुमार ने जिला जेल में बने वीडियो कांफ्रेंसिग कक्ष का जायजा लिया| उन्होंने कहा की जिला जेल में बने कांफ्रेंसिंग हाल का सभी काम पूरा कर लिया गया है| सोमबार 16 मई को रिमांड प्रक्रिया शूरू हो जायेगी| जेलर डीपी सिंह भी मौजूद रहे|