बिजनौर में रोडवेज बस और कार में भिडंत, फर्रुखाबाद के चार कांवड़ियों की मौत

FARRUKHABAD NEWS

बिजनौर:बिजनौर जिले के नजीबाबाद में रविवार की तड़के हरिद्वार से स्नान और विभिन्न मंदिरों पूजा-पाठ कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ को गंभीर चोटें आईं हैं। बाद में घटनास्‍थल पर एसपी सिटी भी पहुंच गए थे।
स्‍वजन को दी जानकारी
घटना की सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस मृतकों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समीपुर पहुंची। वहीं, घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। साथ ही उनके स्वजन को घटना की जानकारी दी गई। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान जिला फर्रुखाबाद के थाना व ग्राम राजेपुर निवासी धर्मेंद्र, सच्‍च‍िनानंद के अलावा मंजीत पुत्र रमेश चंद और अशोक पुत्र मदन पाल के रूप में हुई है। घायलों में रोहित, अमित एवं उनके अन्य साथी शामिल हैं।
कब, कहां और कैसे हुआ हादसा
जिला फर्रुखाबाद के एक निजी वाहन यूपी 76 एएच 2309 से श्रद्धालु हरिद्वार से पूजा-पाठ कर लौट रहे थे। वहीं, रूहेलखंड डिपो की रोडवेज बस यूपी 32 एमएन 9894 नजीबाबाद से हरिद्वार के लिए निकली थी। रविवार तड़के लगभग चार बजे लकड़हान नदी के पुल से करीब 100 मीटर दूर गांव मुस्सेपुर के सामने दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
घटना में श्रद्धालुओं का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जहां घटना घटी वहां फोरलेन निर्माणाधीन है। एक साइड की टू- लेन सड़क बनकर तैयार है। उसी से वाहन गुजर रहे हैं। आशंका है कि दोनों वाहनों में से किसी एक चालक को नींद की झपकी लगी और बड़ा हादसा हो गया।
एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया की मृतक श्रद्धालु हैं। गांव राजेपुर, थाना राजेपुर, फर्रुखाबाद निवासी श्रद्धालु इको वाहन से हरिद्वार में गंगा स्नान कर और धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर वापस लौट रहे थे। घायल भी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं रोडवेज बस के चालक मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।