पुत्री को नौकरी दिलाने के नाम पर अध्यापिका के खाते से 1.17 लाख पार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बेटी को नौकरी दिलानें के नाम पर अध्यापिका के खाते से 1,17,434 रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गयी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला वृंदावन गली निवासी सीमा तिवारी पत्नी धीरज तिवारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं| उन्होंने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि विगत दिनों बेटी के मोबाइल पर फोन आया था| उधर से एक महिला बात कर रही थी| जिसने अपना नाम निशा शर्मा बताया था| उसने एक्सिस बैंक में नौकरी दिलानें का भरोसा देकर एक फार्म भरा| जिसका 25 रूपये कटने का मैसेज अध्यापिका के फोन पर आया| इसके बाद अलग-अलग तारीखों में 30 जून तक कुल 1,17,434 रुपये खाते से निकल गये| शिक्षिका नें एसपी को प्रार्थना पत्र दिया| एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस छानबीन कर रही है|