निष्पक्ष जाँच ना होनें तक नहीं करेंगे राशन वितरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोटेदार पर दर्ज हुई हत्या के प्रयास की एफआईआर के मामले में कोटेदार संघ साथी के समर्थन में उतर आया है| कोटेदारों ने राशन उठान व वितरण न करने की घोषणा की।
कस्बे के मार्केटिंग गोदाम परिसर में कोटेदारों ने पंहुच बैठक का आयोजन किया| जिसमे कुम्हरौर प्रधान पति के साथ कोटेदार उमेन्द्र यादव के विवाद व फायरिंग के मामले कोटेदार पर कार्यवाही का विरोध किया| संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी नें कहा कि जिलाधिकारी से ग्रामीणों नें राशन वितरण ना होनें की शिकायत की गयी थी| जिसकी जाँच के दौरान प्रधान पति की क्या जरूरत थी| उसके समर्थक वहां क्यों पंहुचे| कोटेदार पर पुलिस नें गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया है| जब तक निष्पक्ष जाँच नही होगी तब तक राशन का वितरण नही होगा| जागेश्वर सिंह, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, भृगनंदन, मातादीन, कोटेदार, अरविंद सिंह मौजूद रहे।