ओबामा से फिर मिला न्योता, दो साल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे मोदी

CRIME FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

modiobama 12नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल जून में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो अपने दो साल के कार्यकाल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे। इस बार पीएम मोदी वॉशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे। ये दौरा दोनों देशों के बीच की द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता जताई है।

स्टेट विजिट दो देशों के रिश्तों को मजबूत करने का सबसे अहम माना जाता है। इसके दौरान दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों को मजबूत करने के लिए पॉम्प, आधिकारिक डिनर और कई आयोजन किए जाते हैं। जाहिर है कि पीएम मोदी के स्टेट विजिट से बराक ओबामा अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों को एक बेहतर मुकाम पर ले जाना चाहेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में किसी नेता की आखिरी स्टेट विजिट होगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, बराक ओबामा अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी से मिलना चाहते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल जून में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो अपने दो साल के कार्यकाल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे।