सीओ के आश्वासन के बाद भी दर्ज नही हुई रिपोर्ट

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

mohmdabad srafaफर्रुखाबाद: बीते दिन मोहम्मदाबाद कस्बे में व्यापारियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने के आरोप के चलते बाजार बंद कर दिया था| जिसके बाद सीओ सिटी ने मुकदमा पंजीकृत करने का भरोसा दिया था| लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज ना किये जाने से आक्रोशित व्यापारी बड़े आन्दोलन की योजना बना रहे है|

इंद्रा नगर निवासी व्यापारी राजेश कुमार वर्मा पुत्र श्रीकिशन वर्मा ने आरोप लगाया है की उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया| दी गयी तहरीर में उन्होंने कहा है की 24 मार्च को दोपहर वह अपनी गाड़ी से पत्नी व बहन ऊषा वर्मा के साथ फर्रुखाबाद जा रहे थे| तभी मोहम्मदाबाद व्लाक के सामने अवधेश यादव पुत्र मोतीलाल यादव, गुड्डू यादव् पुत्र दलेल सिंह, संजय यादव, जितेन्द्र यादव निवासी रोहिला अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ आये और तमंचा दिखाकर जबरन गाड़ी की खिड़की खुलवाई और मेरी पत्नी और बहन से अभद्रता की| जब विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी| जब विरोध किया तो मेरे गले में पड़ा सोने का पैंडल वजन तीन ग्राम ऊपर की जेब से 1300 रुपये झपट्टा मारकर छीन लिये और जान मारने की धमकी देकर भाग गये| पुलिस के खिलाफ आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में बैठक कर आगे की रणनीति बनायेगे| मोहम्मदाबाद के सराफा कमेटी के नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा ने बताया की यदि कार्यवाही नही हुई तो आन्दोलन होगा|

कोतवाल से इस सम्बन्ध में फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन किसी अन्य पुलिस कर्मी के पास होने के कारण बात नही हो सकी| सराफा कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुणप्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया की पुलिस के गलत बर्ताव के चलते वह अपने व्यापारियों के साथ है| वह पीड़ित व्यापारियों के साथ अधिकारियो से भेट करेगे| व्यापारियों की बैठक में सराफा कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, राजेश वर्मा, विकास वर्मा, मुकेश वर्मा, धीरज वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे|