बंदीरक्षक आवासों का घटिया निर्माण देख सचिव खफा

FARRUKHABAD NEWS JAIL जिला प्रशासन

schiv dmschivफर्रुखाबाद: जिले के भ्रमण कार्यक्रम में जनपद आयी खाद्य प्रसंस्करण विभाग व नोडल अधिकारी निवेदिता शुक्ला वर्मा ने केन्द्रीय कारागार का निरिक्षण किया| जिसमे उन्होंने जेल परीसर में बन रहे बंदी रक्षको के आवासों का घटिया निर्माण देख नाराजगी व्यक्त कर 12 घंटे में पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिये|

श्रीमती शुक्ला वर्मा ने जेल एक अन्दर बैरक आदि का निरिक्षण किया| व जेल अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने जेल परीसर में निर्माणाधीन बंदी रक्षको के आवासों का भी निरिक्षण किया| जिससे सम्बन्धित अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये| उन्होंने भवन के अन्दर जाकर गुणवत्ता परखी| इसके साथ साथ खिड़की, दरवाजे, शौचालय भी देखे|

सचिव को कुछ निर्माण पूर्ण को चुके और कुछ तो निर्माणधीन आवास की गडबड दिखे| जिसे देख उन्होंने सम्बन्धित जेई अमर सिंह व एई रोहन सिंह को तलब कर लिया| उन्होंने अपने सामने ही निर्माणाधीन भवन का सीमेंट तोड़ कर गुणवत्ता देखी| जिसमें उन्हें निर्माण सामिग्री घटिया दिखी| तो उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कल तक सभी भवनों को जाँच कर रिपोट पेश करने के निर्देश दिये|

इस दौरान जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा, सीडीओ, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे|

सड़क किनारे लगे अतिक्रम को हटाने के लिये बनेगी बाउंड्री
जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार से कहा की जेल के बाहर सड़क के किनारे किनारे दीवार बना दी जाये| जिससे सड़क के किनारे-किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया जा सके| डीएम के बाद उन्होंने यह सुझाव सचिव श्रीमती शुक्ला के सामने रखा| तो उन्होंने अग्रिम कार्यवाही के संकेत दिये|