प्लेन क्रैश में शहीद हुये बीएसएफ इंस्पेक्टर का सिंघीरामपुर में अंतिम संस्कार

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

sho bsf rk yadavफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते 22 दिसम्बर को प्लेन क्रैश में शहीद हुये बीएसएफ के इंस्पेक्टर का गुरुवार को थाना क्षेत्र के सिंघीरामपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया| उनके पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर दिया गया|

दिल्ली में द्वारका सेक्टर 8 के बागडोला गांव के पास बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था । विमान में 10 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई।बीएसएफ का ये विमान सुपरकिंग V200 दिल्ली से रांची जा रहा था। विमान रनवे 28 से टेक ऑफ कर रहा था, तभी दीवार से टकरा गया।करीब 10 बजे इसका एटीसी से संपर्क टूट गया। विमान एयरपोर्ट की दीवार से ही टकराया था। विमान में टेक्नीकल स्टाफ सवार था जो रांची में एक हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए जा रहा था। पड़ोसी जनपद कन्नौज के तालग्राम निवासी बीएसऍफ़ के शहीद इंस्पेक्टर आरके यादव का शव थाना कमालगंज के सिंघीरामपुर लाया गया| जंहा गंगा घाट पर उन्हें कन्नौज, तिर्वा व कमालगंज थाने की पुलिस ने सलामी दी| जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया| उनकी पत्नी रामश्री व पुत्र-पुत्री का रो रो कर बुरा हाल था| शहीद को सलाम करने गये हर किसी की आंखे नम थी| जनपद ने कोई नेता व बड़ा अधिकारी शहीद को नमन करने नही पंहुचा|

विमान हादसे में शहीद हुए लोगों के नाम हैं:
पायलट भगवती प्रसाद भट्ट,को-पायलट- राजेश शिवरेन,डि. कमांडेंट डी कुमार,इंस्पेक्टर एसएन शर्मा,इंस्पेक्टर आरके यादव,एसआई सुंदर सिंह,एसआई सीएल शर्मा,एसआई रवींद्र कुमार,एएसआई डीपी चौहान

कांस्टेबल के आर रावत