प्रतिबंधित बोर के कारतूस मामले में आरमोरर के भाई पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

kartus 2फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते कई सप्ताह से पुलिस के लिये सर दर्द बने थाना क्षेत्र के खंतानाला में बरामद हुये एसएलआर व अन्य प्रतिबंधित बोर के कारतूसो के खोखे मामले में पुलिस ने आरमोरर के भाई पर मुकदमा दर्ज कराया है|

थाने के दरोगा केबी तिवारी ने प्रतिबंधित बोर के कारतूस मिलने के मामले में पुलिस के आरमोरर रहे असगर अली के भाई अफसर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने वर्तमान में 10560 खोखे बरामद दिखाये है| पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है| वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारतूस के खोखे मिलने के मामले में पुलिस आरमोरर असगर की भूमिका संदिग्ध मान रही है| लेकिन इसके बाद भी मुकदमा केबल उसके भाई के खिलाफ ही लिखा गया है|

ट्रेन की चपेट से ग्रामीण की मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी 40 वर्षीय रामवीर गुरुवार सुबह लवकुश कोल्ड के सामने रेलवे ट्रेक पार कर रहा था| तभी कानपुर से फतेहगढ़ की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| मौके पर भीड़ लग गयी| थाने के दरोगा केबी सिंह ने रामवीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|