सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ मेजर व मुकेश काली नदी पुल से गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

BJP MUKEASHBJP MEJARMEJARफर्रुखाबाद:(कमालगंज) प्रदेश सरकार के खिलाफ पड़ोसी जनपद में धरना में अनुमति ना होने के अब्द भी शामिल होने जा रहे सांसद मुकेश राजपूत व भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को पुलिस ने जनपद की सीमा से काली नदी पुल से उनके समर्थको सहित गिरफ्तार कर लिया| दोनों नेताओ को रोडबेज बस से पुलिस लाइन में नजर बंद किया गया है|

सुबह तकरीबन 10 बजे सांसद मुकेश राजपूत अपने समर्थको के साथ कन्नौज में होने वाले धरने में शामिल होने अपने आधा दर्जन से अधिक वाहनों के साथ निकले| कन्नौज के जिलाधिकारी ने बीते दिन ही धरने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था| जिलाधिकारी ने यह कार्यवाही धारा 144 लागू होने के चलते की थी| धरने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी जा रहे सांसद मुकेश राजपूत को काली नही के पुल पर थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव ने उन्हें रोक दिया| जिस पर सांसद अपने समर्थको के साथ गाडियों से उतर कर सड़क पर ही धरने पर बैठ गये| पुलिस ने सांसद के साथ भाजपा जिला महामंत्री विमल कटियार, सत्यपाल सिंह, प्रदीप कटियार, सुरेन्द्र कटियार, अजब सिंह सहित कई भाजपा नेताओ को रोडवेज बसों से पुलिस लाइन भेज दिया|

इसके कुछ ही समय बाद भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी समर्थको की भीड़ के साथ कई वाहनों से काली नही के पुल पर पंहुच गये| तो उन्हें भी पुलिस ने आगे नही जाने दिया| मेजर ने कहा की उन्हें कन्नौज जनपद में प्रवेश कर लेने दे इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करे लेकिन पुलिस फ़ोर्स के अधिकारी नही माने| मौके पर मौजूद एसडीएम सदर, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, सीओ मोहम्दाबाद लेखराज सिंह ने भाजपा नेताओ की नही सुनी तो मेजर अपने समर्थको के साथ उग्र हो गये| उन्होंने ने सपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर आवाज बुलंद की| जिसके बाद उनके साथ ही साथ आलोक मिश्रा, दिलीप भारद्वाज, अजीत पाण्डेय, रामआसरे राजपूत, नंद किशोर दिवाकर, नागेंद्र राठौर, राधबेन्द्र रामू, राजन अवस्थी आदि नेताओ को पुलिस ने रोडबेज बस से पुलिस लाइन भेज दिया|