चर्च में प्रार्थना सभा कर यीशु का गुणगान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रूखाबाद: क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में शहर की चर्चों में प्रार्थना सभाएं हुईं। इसके बाद चर्च ग्राउंड पर मेले का आयोजन किया गया।
आल सोल्स मेमोरियल फतेहगढ़, सीएनआई चर्च बढ़पुर, फर्रुखाबाद सिटी चर्च में में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सीएनआई चर्च में पादरी जयपाल मैसी नें प्रार्थना करायी| सभी ने पवित्र बाइबिल का पाठ किया। पादरी जयपाल नें कहा कि कहा कि प्रभु यीशु ने समाज के उद्घार के लिए जन्म लिया।  प्रभु यीशु के जन्म की भविष्यवाणी सदियों पहले हुई थी। वह मुक्तिदाता के रूप में जन्म लिए। वह परमेश्वर के पुत्र हैं। प्रभु यीशु इस धरा पर आए, ताकि वह इसको स्वर्ग बना सकें। परम पिता परमेश्वर ने अपने प्रिय पुत्र यीशु को हमारे पास भेजा है। परमेश्वर अपनी सृष्टि और इंसान से बेहद प्रेम करते हैं। समाज के लोगों से प्रभु यीशु मसीह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। ठंड के बावजूद समाज के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।
युवक-युवतियों ने किया जमकर फोटोसेशन
प्रार्थना सभा में आये युवक-युवतियों में सेल्फी लेनें की होड़ दिखी| हर तरफ युवा सेल्फी खीचते नजर आये| किसी नें ताजे खिले फूलों के साथ सेल्फी ली तो किसी नें अपने साथियों के साथ|
चार बच्चो का किया गया बत्तीसवा संस्कार
बढ़पुर चर्च में प्रार्थना सभा में हिस्सा लेनें आये दम्पत्तियों नें अपने बच्चों का बत्तीसवा संस्कार कराया| पादरी नें उन्हें आशीर्वाद दिया|
धारा 144 के चलते नही निकली शोभायात्रा
प्रतिवर्ष निकलने वाली मसीह समाज की शोभायात्रा इस बार धारा 144 लगे होंने के कारण नही निकाली जा सकी| जो चर्चा का विषय बना रहा|
पुलिस फ़ोर्स रही तैनात
नगर के सभी चर्चो पर सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स लगा दी गयी थी| जिससे मसीह समाज ने सुरक्षा का अहसास भी किया|
इस दौरान जगदीप लाल, एएस बिल्किसन, राजीव के लाल, सुनील विक्टर, शिल्पा राज व रितेश आदि रहे |