विधायक अजय राय की बैरक में तैनात बंदीरक्षक को कैदी ने पीटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL

CENTRAL JAIL FATEHGARHफर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार में बंद बनारस के विधायक अजय राय की उच्च सुरक्षा में तैनात बंदी रक्षक नरेश सक्सेना को जेल में बंद बंदी ने पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में जेल अधिकारी चुप्पी साधे हुये है|

सेन्ट्रल जेल में वर्तमान में अनन्य प्रतिकार यात्रा के दौरान गिरफ्तार किये गये बनारस के विधायक अजय राय की सुरक्षा में बंदी रक्षक नरेश सक्सेना तैनात था| विधायक ने अपने बैरक में लगे नल को ठीक करने की बात कही| वर्तमान में जेल में कोई बिजली मिस्त्री नही है| इस लिये जेल प्रशासन अपने बिजली आदि के कार्य जेल में हत्या के मामले में बंद कैदी अशोक से ही कार्य कराते है| सोमबार को अशोक नल ठीक करने पंहुचा तो उसने नरेश से छत पर जाने के लिये जीने की चाबी मांगी तो नरेश ने उस पर आपत्ति दर्ज करा दी| जिस पर जेलर सुनीत कुमार के खासमखास बंदी अशोक ने बंदी रक्षक को पीट दिया|

बंदी रक्षक का आरोप है की घटना के समय जेलर सुनीत कुमार अपने साथी अधिकारियो के साथ जेल के अन्दर बंद गुमटी के पास खड़े थे| लेकिन उन्होंने बचाने का प्रयास नही किया| जिससे बंदी रक्षको में आक्रोश व्याप्त हो गया| डीआईजी जेल वीके शेखर ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|