उत्सर्ग एक्सप्रेस की बोहनी खराब, ट्रेन ड्राइवर की कटकर मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में चार मेल ट्रेनों के बढ़ने से जहां लोगों को सुविधायें मिलीं वहीं इन्हीं से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फतेहगढ़ में इन मेल ट्रेनों के न रुकने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उत्सर्ग एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर आये ट्रेन ड्राइवर की चलती ट्रेन से कूदने पर कटकर मौत हो गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]

narendra prasad tiwariकानपुर के केशवनगर श्रीगेस्टहाउस डब्लू ब्लाक 620/107 निवासी नरेन्द्र प्रसाद  तिवारी सोमवार को अपने घर से फतेहगढ़ आने के लिए उत्सर्ग एक्सप्रेस पर बैठ गये। उत्सव एक्सप्रेस ट्रेन फतेहगढ़ धीमी हुई तो उन्होंने सोचा कि अब फर्रुखाबाद न जाकर फतेहगढ़ में ही क्यों न उतर लिया जाये। जिससे उन्होंने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही लड़खडाकर भूतपूर्व ट्रेन ड्राइवर नीचे आ गया। जिससे उसकी दोनो टांगे कट गयीं। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

narendra prasad tiwari1जेब में मिले परिचय पत्र के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया है। नरेन्द्र प्रसाद तिवारी सेवानिवृत्त ट्रेन ड्राइवर थे। घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]


 

tsc esa feys ifjp; i= ds vk/kkj ij mudh igpku dj ifjtuksa dks lwfpr fd;k x;k gSA ujsUnz izlkn frokjh lsokfuo`Rr Vªsu Mªkboj FksA