प्रतिभा विकास कार्यक्रम में बच्चों ने डांस व कला में दिखाये जौहर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जन कल्याण विकास समिति द्वारा युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 400 बच्चों ने भाग लेकर नृत्य व कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शहर क्षेत्र के कादरीगेट चौराहे पर स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित किये गये कार्यक्रम में गायन नृत्य व कला की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जमकर भाग लिया। इस दौरान नृत्य के कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने आये दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव मूलचंद बाथम व निदेशक संजीव बाथम ने किया। कार्यक्रम शुरू होने के बाद हर प्रतिभा को एक दूसरे को पीछे छोड़ने की जुगत में दिखायी दिया। जिसको देखकर उन्होंने जमकर पसीना बहाया। कार्यक्रम में कुमारी सृष्टि सक्सेना, तेजस मिश्रा, गौरी शर्मा, अश्वनी त्रिपाठी, कशिश उपाध्यय, उत्कर्स दलेला आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं प्रशांत सिंह, अर्जुन वर्मा, प्रयाग मिश्रा, अर्पिता दुबे, आशुतोष पाण्डेय, कात्यायनी त्रिवेदी, अमिता यादव, आंचल तिवारी, उज्जवल सारस्वत, विकास गौतम आदि ने अपने जौहर दिखाये।

कार्यक्रम में जज की भूमिका में जोयल मैसी, गुरुवचन सिंह, सुधा सक्सेना, ममता सिंह ने प्रतिभागियों को अंक प्रदान किये। सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम 3 नवम्बर को ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में किया जायेगा।