शहर कोतवाली के सामने महिला का पर्स छीनकर भागा लुटेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में अपराधियों के बढ़े हौसले का इससे बढ़िया उदाहरण और क्या होगा कि अपराधी सिपाही व दरोगा के सामने नहीं वल्कि कोतवाली के समाने ही अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं। देर शाम हुई घटना में एक लुटेरे युवक ने कोतवाली के सामने से गुजर रही महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने दौड़ाकर उसे कोतवाली के पास ही दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।

घटना बूरा वाली गली निवासी कीर्ति वर्मा के साथ हुई जब वह अपनी बहन के साथ बाजार करके वापस अपने घर जा रही थी। वापस जाते समय पहले से ही घात लगाये बैठे छोटी गढ़ी निवासी युवक अरशद पुत्र रियासत नामक युवक ने उसे शहर कोतवाली के सामने दबोच लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता लुटेरा अरशद पर्स लेकर कोतवाली की तरफ ही भागा। लोग नहीं समझ पाये कि आखिर माजरा क्या है। चोर घटना करके कोतवाली की तरफ क्यों भाग रहा है। लेकिन पीछे से भीड़ चोर को पकड़ने के लिए दौड़ी और कोतवाली के पास उसे दबोच लिया। शोर शराबा सुनकर कोतवाली के अंदर से सिपाही मनोज यादव के अलावा अन्य लोग भी आ गये और भीड़ ने आरोपी अरशद को रंगे हाथों पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पास से महिला की पर्स भी बरामद कर ली और उसे हवालात में बंद कर दिया। महिला ने एफआईआर लिखाने से इंकार कर दिया और अपना पर्स में निकला लगभग 8 हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर वापस चली गयी।