टीईटी में बेहतर अंक प्राप्त करने वालों को लगा झटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टीईटी में बेहतर अंक प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी पाने वालों के लिए यह खबर है। शासन तकनीकी समस्याओं के कारण अपने पूर्व के निर्णय में संशोधन करने की तैयारी कर रहा है। विशिष्ट बीटीसी में चयन का आधार केवल टीईटी करने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जा रहा है। संभावना है कि चयन में हाईस्कूल से लेकर बीएड तक के अंकों का प्रतिशत जोड़ा जाए। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 

शिक्षासूत्रों की मानें तो पता चला है कि शासन शीघ्र ही विशिष्ट बीटीसी चयन के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है। शासन ने पूर्व में चयन प्रक्रिया का अधार केवल टीईटी के अंकों को माना था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा कोर्ट में इस निर्णय को चुनौती देने से शासन को अपने अधिकारों का होश आया और शासन अब नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा कर सकता है।  शासन ने चयन प्रक्रिया के लिए जो निर्णय लिया है उसमें टीईटी परीक्षा के अंकों का 20 प्रतिशत, हाईस्कूल, इण्टर तथा स्नातक का कुल प्रतिशत तथा बीएड में लिखित परीक्षा व प्रैक्टिकल में प्राप्त कुल अंकों का संयुक्त प्रतिशत जोड़ने की तैयारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि विशिष्ट बीटीसी चयन की अधिसूचना के साथ ही यह अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

 

यदि हाईस्कूल से लेकर बीएड तक के अंकों का जोड़ किया जाएगा तो टीईटी में बेहतर अंक हासिल करने वाले वे अभ्यर्थी जिनके अन्य परीक्षाओं में बेहतर अंक नहीं हैं। शिक्षक बनने की प्रक्रिया से दूर हो सकते हैं।