कप्तान की क्राइम मीटिंग बेअसर, शहर में तीन जगह लाखों की चोरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने जहां शहर को अपराधियों से निजात दिलाने का वीणा तो उठा रखा है लेकिन vijayअपराधियों पर इसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिला। बीते दिन पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानेदारों, कोतवालों की एक मासिक अपराध समीक्षा बैठक बुलायी और जनपद में अपराध को नियंत्रित करने के गुर सिखाये, लेकिन जनपद में अपराधी और चोर पुलिस के भी गुरू हैं। क्राइम मीटिंग खत्म भी नहीं हो पायी होगी और चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन घरों में अपने हाथ साफ कर पुलिस के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी जदीद चिड़ी मार मोहल्ले की है। जहां बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। जिसमें विजय पुत्र बाबूराम बहेलिया के घर पर चोर सामने से चढ़े, विजय अपनी मां रामवती के साथ घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था। कमरे का ताला बंद नहीं था। क्योंकि मुख्य द्वार में ताला डाल दिया गया था। चोरों से बेखबर विजय गहरी नींद से सुबह जब जागा तो उसके कमरे से अटैची गायब थी। काफी खोजवीन करने पर अटैची पड़ोस के ही सलीम के खेत में पड़ी मिली। विजय ने बताया कि उसमें 1500 रुपये थे। जिन्हें चोर उड़ा ले गये। विजय की पेन्ट की जेब से भी 500 रुपये चोरों ने गायब कर दिये।

[bannergarden id=”8″]

ramshankarघटना नम्बर दो – विजय के मकान के ठीक सामने रहने वाले रामशंकर पुत्र मन्नीलाल बहेलिया जोकि सिलाई का काम करता है, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर सो रहा था। मन्नी का पुत्र पवन, पुत्रवधू सोनम कमरे की पहली मंजिल में सो रहे थे तो वहीं रामशंकर उसकी पत्नी व पुत्री ऊपर कमरे में सो रहे थे। चोर मकान के पीछे से जीने के माध्यम से कमरे में दाखिल हुए और वहां से बक्सा व अन्य सामान उठा ले गये। प्रातः जानकारी होने पर बक्सा सलीम के खेत में ही पड़ा मिला। रामशंकर ने बताया कि जेबर नगदी मिलाकर तकरीबन डेढ़ लाख रुपये का माल चोरों ने उड़ा दिया। रामशंकर ने बताया कि उसने जेबर अपनी पुत्री पूजा की शादी के लिए बनवाकर रखे थे। जिसकी 12 मई को शादी होने वाली है।

घटना नम्बर तीन – रामशंकर के मकान के पीछे रहने वाले मजदूर नरेश पुत्र सुन्दरलाल के घर चोरों ने हाथ साफ किये। चोर मकान में कूदकर अंदर दाखिल हुए। बरामदे में नरेश अपनी पत्नी मीरा के साथ सो रहा था। चोरों ने दरबाजे की कुन्डी खोलकर कमरे में रखी तीन अटैचियां उड़ा दीं। प्रातः पांच बजे मीरा झाड़ू लगाने के लिए उठी तो उसकी नजर कमरे के खुले हुए दरबाजे पर गयी। meeraअंदर जाकर देखा तो अटैची इत्यादि सामान गायब था। खोजवीन करने पर सामान पड़ोस के खेत में पड़ा मिला। मीरा ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी बिलग्राम हरदोई से हुई थी। दामाद पुत्री के साथ दिल्ली में रहता है। जिस बजह से पुत्री अपना जेबर इत्यादि घर पर ही रख गयी थी। चोरों ने मीरा के यहां से मंगलसूत्र, टब्स, पायलें, 1500 रुपये उड़ा दिये।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने पर पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।