महाशिवरात्रि: भोले महाराज के सत्संग के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

Uncategorized

FARRUKHABAD : महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीहंस लोक जनकल्याण समिति द्वारा क्रिश्चियन कालेज के निकट गेस्टहाउस ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय विशाल सत्संग समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। इस सम्बंध में हंसलोक जन कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी बीके त्यागी, हरिप्रिया बाई, महात्मा कृपानंद, स्थानीय संयोजक मयंक सारस्वत, मनोज मिश्रा व विनोद ने होटल राजपूताना में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोले जी महाराज व माता मंगला जी के प्रवचन सुनने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ेगा।

समिति के संयोजक मयंक सारस्वत ने बताया कि 9 व 10 मार्च को होने वालेsadhavi सत्संग समारोह को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु भोले जी महाराज एवं करुणामयी माता श्री मंगला जी के प्रवचन सुनने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा उत्तराखण्ड आदि राज्यों से श्रद्धालु-भैक्तों का सैलाब उमड़ेगा।

madhur milan madhur milan1महात्मा हरिप्रिया बाई तथा मयंक सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में 25-30 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को कार्यक्रम शाम 5 बजे से 9 बजे तक तथा 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु भक्तों के ठहरने की व्यवस्था क्रिश्चियन इंटर कालेज के ग्राउण्ड, मधुर मिलन गेस्टहाउस, हिन्दुस्तान होटल तथा नगर की अन्य धर्मशालाओं में की गयी है।

[bannergarden id=”8″]
महात्मा कृपानंद हरिप्रिया बाई तथा मयंक सारस्वत ने बताया कि भक्त लोग रेल, बस तथा ट्रैक्टर ट्रालियों से समारोह में पहुंचेंगे। बसों व ट्रैक्टर ट्रालियों की पार्किंग क्रिश्चियन ग्राउंड के आगे व पीछे की जायेगी। कार्यक्रम में निःशुल्क विशाल भण्डारा एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाये जायेंगे। इस मौके पर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करायी जायेगी। विकलांगों को व्हील चेयर प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ह्रदय सम्राट श्री भोले जी महाराज तथा माता श्री मंगला जी के धर्म ग्रन्थों के आधार पर आत्म कल्याण तथा समाज सेवा के लिए सारगर्भित प्रवचन होंगे। इसके साथ ही देश के विभिन्न भागों से पधारे महात्मा ज्वालानंद, विश्वकर्मानंद, कृपानंद, आत्म संतोषी बाई, मंगल जी, सुधीश तोमर आदि अपने सत्संग-प्रवचनों से जन मानस को लाभान्वित करेंगे।

समारोह के प्रथम दिन 9 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक व कब्बाल ‘‘चांद अफजल चांद’’ शिव महिमा, गणेश वंदना, गुरु महिमा तथा मां दुर्गा की स्तुति आदि की शानदार प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को भक्ति एवं आनंद से सराबोर करेंगे। उनके अलावा कई अन्य भजन गायक भी शिव महिमा से जुड़े भजन गायेंगे।

श्री हंसलोक जनकल्याण समिति से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधारे लोगों के अंदर राष्ट्रप्रेम शांति, एकता तथा सामाजिक सद्भाव की भावना का संचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समाज सेवा तथा जन कल्याण के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने तथा समाज में नैतिक चारित्रिक व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने तथा समाज में नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक मूल्यों की स्थापना पर प्रवचनों में जोर दिया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में महात्मा कृपानंद, महात्मा हरिप्रिया बाई, मयंक सारस्वत, मनोज मिश्रा, विनोद कांडपाल, बीके त्यागी आदि मौजूद रहे।