समाज को लाल-हरे में बांटने वालो पर रखे कड़ी नजर

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन धार्मिक राष्ट्रीय सामाजिक

DM PRKASH BINDU 1233SHANTI KMETIफर्रुखाबाद: जिला पीस कमेटी की बैठक में शहर की विभिन्य समस्याओ पर विचार किया गया| साथ ही साथ जिले की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिये भी सभी ने एक सुर में समर्थन किया| साथ ही साथ कड़े स्वर में कहा गया कि समाज को लाल-हरे के रंग में बाँटने वालो पर कड़ी नजर रखी जाये| इसके साथ ही जिले की बिजली व्यवस्था, सड़क और पानी के साथ ही साथ अपराध पर नियंत्रण पर भी गम्भीर मंथन हुआ|

बैठक में पंहुचे ईदगाह के प्रवक्ता मौलाना एजाद अहमद ने कहा कि शहर में बकरीद पर सुअरों को सड़क पर ना छोड़ा जाये| बकरीद पर की जाने वाली कुर्वानी का कचड़ा कूड़ेदान में ही डाले जिससे गंदगी ना फैले| पूर्व सभासद आदेश गुप्ता ने कहा कि स्कूल समय में मनचले सड़क पर निकलने वाली छात्राओ को परेशान करते है इन पर शिकंजा कसा जाये| कायमगंज से आये पूर्व विधायक इजहार आलम ने बीते दिनों जिले में हुये बलबे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया| उन्होंने कहा कि इस तरह से लाल-हरे रंग में समाज को बांटते वालो पर सभी को कड़ी नजर रखनी होगी|

व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि हम सभी एक ही ईश्वर की संतान है| उन्होंने दोनों त्योहारों पर अतिक्रमण और आवारा जानवरों की समस्या से डीएम-एसपी को अवगत कराया| उन्होंने कहा कि अपने समाज को बांटने से बचाने के लिये अपबांहों से बचने की जरुरुत है| उन्होंने कहा जब बिजली जाने और आने का समय निर्धारित है तो फिर अचानक बिजली क्यों काट दी जाती है| हाजी दिलदार हुसैन ने कहा कि दोनों पर्व गणेश चतुर्दशी और बकरीद एक साथ पड रही है| जनपद में पहले भी कई बार हिन्दू-मुस्लिम के पर्व एक साथ पड़े उन्हें सभी ने मिलाकर मनाया है| उन्होंने डीएम-एसपी से कहा कि किसी गलत व्यक्ति की सिफारिश ना माने यदि गलत व्यक्ति पकड़ में आता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे| व्यापार सभा के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गणेश चतुर्दशी पर नगर से पांचाल घाट जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गढ्ढे है| इसी से गणेश विर्सजन यात्रा निकलेगी| जिस पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने पीडब्लू डी को निर्देश दिये कि तत्काल सड़क को दुरुस्त किया जाये|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने कहा कि यदि किसी भी तरह की कोई समस्या है तो उसे मिलाकर दूर आकर ले| 27 गणेश मूर्ति की स्थापना की जगह पुलिस तैनात की जायेगी| बकरीद पर पाबंदी वाले जानवरों की कुर्बानी ना दे| छात्रों के साथ होने वाली अभद्रता के लिये विधालय अपने मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाये| पुलिस भी अपना कार्य करेगी| उन्होंने कहा की टैम्पो चालक मशीन लगाकर अश्लील गाना बजाते मिले तो उनके टेम्पो सीज कर दिये जाये|जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कहा कि जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिशाल है| उन्होंने त्योहारों पर सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियो को दिये|

ईओ नगर पालिका को नोटिस
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के ईओ रोली गुप्ता के पिस कमेटी की बैठक में ना जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें नोटिस जारी करने के आदेश दिये |इस दौरान एएसपी अशोक कुमार, सीएमओ राकेश कुमार, एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, एसडीएम अमृतपुर, सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार,तहसीलदार सदर आर प चौधरी, विश्वास गुप्ता, संजीव मिश्रा बाबी, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे|