यादवों से परेशान दलित ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम श्योगनपुर में बीते 5 मई को यादव व जाटव समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल भी हो गया था। जिसके आरोप में जाटव समुदाय के राजीव पुत्र संतराम जेल भेज दिया गया। वहीं जब राजीव के पिता संतराम जाटव अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। पीड़ित संतराम ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट लिखाये जाने की गुहार लगायी है।

एसपी को दिये गये प्रार्थनापत्र में दलित संतराम जाटव ने कहा है कि बीते 5 मई को गांव के ही निवासी बंटू उर्फ नरसिंहभान यादव अरविंद के ट्रैक्टर से ईंटें लेकर आया था। तभी गांव में रमेश के इंजन के पास टूटी सड़क पर ट्रैक्टर फंस गया। जिससे अरविंद ने मेरे पुत्र राजीव से ट्रैक्टर के आगे खड़े होने को कहा। जिसको पुत्र राजीव ने मना कर दिया। मना करते ही अरविंद व उसके भाई होमी यादव गालीगलौज करने लगे व मारपीट पर आमादा हो गये।

इतना ही नहीं दबंग  बंटू उर्फ नरसिंहभान, टिंकू पुत्र विजय सिंह, अरविंद यादव, होमी यादव, रवी यादव पुत्रगण रामसेवक यादव, कल्लू यादव पुत्र किताब सिंह यादव, बंटी उर्फ सुरंदन यादव, संजीव कुमार पुत्र संतोष सिंह यादव निवासीगण श्योगनपुर ने लाठीडन्डों से घर में घुसकर मारपीट की। घर में रखे 75 हजार रुपये भी लूट लिये।

संतराम ने आरोप लगाया कि थाना मेरापुर पुलिस ने उसके पुत्र राजीव को जेल भेज दिया और उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी गयी। दबंग उसको व उसके परिवार को जान माल की धमकी दे रहे हैं व गांव में नहीं घुसने दे रहे। वह अपने परिवार के साथ दर-दर भटक रहा है। गांव में यादव समुदाय के लोग अधिक रहते हैं। वह उसे व उसके परिवार वालों को जाति सूचक गालियां दे रहे हैं। उसने पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी है।