टीवी पत्रकार को अगवा कर लूट, रात भर जंगल में बंधा रहा

Uncategorized

luutगाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में पिछले दिनों तमंचे के बल पर टीवी पत्रकार को अगवा कर लिया गया। बदमाश अगवा कर पत्रकार को जंगल में ले गए और उसकी कार, फोन, अंगूठियां छीनकर उसे पेड़ से बांधकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन घटना के छह दिन बीत जाने के बावजूद अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

दरअसल नोएडा के एक न्यूज चैनल में कार्यरत शिवम त्रिपाठी रविवार की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे अपने दोस्त को उसके घर छोड़ने के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद गए थे। दोस्त के घर से लौटते समय वे अपनी कार से एनएच-24 की ओर बढ़े ही थे कि सड़क के मोड़ पर एक युवक बेसुध पड़ा दिखाई दिया। शिवम उसे देखने के लिए जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे, 6-7 लोगों ने आकर उन्हें घेर लिया और कट्टे व तमंचे के बट्ट से उनके सिर पर वार करने लगे। जख्मी शिवम को उन्हीं की कार में बैठाकर बदमाश डासना के जंगलों की तरफ ले जाने लगे। बाकी के चार बदमाश अपनी सेंट्रो कार में सवार हो गए। जंगल में बदमाशों ने उन्हें उतारा और एटीएम का पासवर्ड पूछा। पासवर्ड जानकर सेंट्रो कार वाले बदमाश एटीएम से पैसा निकालने चले गए।

लूट के बाद बदमाश शिवम को गोली मारने की बात कर रहे थे लेकिन शिवम के गुहार लगाने और किसी से कुछ न कहने की बात कहने पर बदमाशों ने उन्हें एक पेड़ से बांध दिया और उनकी वैगन आर नंबर DL 9C W2796, मोबाइल-सैमसंग-नोट-3 नियो, एटीएम से 15 हजार रुपये, तीन अंगूठियां और एक घड़ी लूट ले गए। शिवम रात भर डासना-नायफल के खेत-जंगलों में पेड़ से बंधे रहे। सुबह उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वालों ने उन्हें खोला और तब जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

विजय नगर थाने की क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी में पुलिस ने लूट का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग लगाने में वो नाकाम रही है। खास बात ये है कि पुलिस ने पीड़ित शिवम का मेडिकल भी नहीं कराया जबकि उनके सिर में लगी चोट से रातभर खून बहता रहा। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज नहीं किया जबकि शिवम को बदमाश अगवा कर डासना के जंगल ले गए थे।