सेना के वाहन से निर्माण ठेकेदार के मेट की मौत के बाद परिजनों की नारेबाजी

Uncategorized

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ स्थित आर्मी के राजपूत गेस्टहाउस के पास आर्मी के ही ट्रक से कुचलकर 46 वर्षीय सुपरवाइजर बलबीर यादव उर्फ मुन्ना की मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी के ठेकेदार रोहित भाटिया के अन्डर में बलबीर यादव सुपरवाइजरी का काम करता था। रोहित भाटिया का काम इस समय आर्मी में ही चल रहा है। शुक्रवार को दोपहर बाद बलबीर यादव साइट देखकर वापस बाइक संख्या यूपी 78 बी जे 9268 से आ रहा था। तभी राजपूत गेस्टहाउस के बाहर आर्मी के ट्रक संख्या 089549 एच के चालक सिपाही स्वर्णजीत सिंह ने सुपरवाइजर के टक्कर मार दी। घायल बलबीर को मिलेट्री हास्पिटल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों द्वारा बलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिये जाने के बाद बलबीर के परिजनों ने मिलेट्री अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी की व बलबीर की जानबूझ कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया।

सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज संतोष कुमार भारद्धाज ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन रात में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर डीएम के आवास पर पहुंचे।

कर्नल मनीष जैन जीएसओ  वन ने बताया कि सेना पीड़ित परिवार के दुख में पूरी तरह सम्मलित है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद सिखलाई रेजीमेंट में आयोजित बड़े खाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना थी व हमें इसका दुख है परन्तु यह भी एक तथ्य है कि मोटरसाइकिल सवार मृतक बलबीर सिंह रोंग साइड से ओवरटेक कर रहा था। जिसके कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह हेलमेट भी नहीं पहने था। यदि हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच जाती। इसीलिए हम सैन्य क्षेत्र में दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट अवश्य पहनकर चलने का अनुरोध करते हैं।