रकम के अनुसार आकार बदल लेता है पर्स

Uncategorized

अगर आप अपने खर्च पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं तो आपके लिए पीकॉक पर्स बेहतर विकल्‍प हो सकता है। क्‍योंकि यह खर्च पर लगाम लगाता है। इस पर्स की खूबी यह है कि यह आपको आगाह करता रहता है कि फिलहाल आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है।

इसके 3 संस्करण हैं। पहला पर्स ऐसा है जो आपके बैंक बैलेंस के हिसाब से छोटा या बडा होता रहता है, दूसरा पर्स ऐसा है जो बैंक बैलेंस कम होते ही अपने आप अपने मुख को सिकोड लेता है और आपको पैसे निकालने के लिए मेहनत करनी पडती है और तीसरा पर्स ऐसा है जो आपके द्वारा खरीददारी की जाने पर झनझनाहट करने लगता है।

इस पर्स के अंदर एक मिनी कम्प्यूटर और ब्लूटूथ डिवाइज़ लगी है जो आपके मोबाइल के माध्यम से आपके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी होती है। जब भी आपका बैंक खाता कम बैलेंस दिखाता है अथवा क्रेडिट कार्ड का खर्च बढने लगता है तो आपका पर्स उस हिसाब से व्यवहार करने लगता है। फिलहाल यह पर्स परीक्षणावस्था में है।