सिपाही की पत्नी को घायल कर कुंडल नोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिपाही के पत्नी नाजमी को घायल कर उसके कुंडल लूट लिए गए| कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने मोहल्ला ग्रानगंज निवासी सिपाही मोहम्मद हसन की ५० वर्षीय पत्नी नाजमी का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

नाजमी ने बताया कि पति पुलिस लाइन में सिपाही हैं| मै मकान मालिक को किराया देने गई तो अन्य किरायेदार रिशीपाल उनकी पत्नी, बहन विनीता व भांजे ने लोहो के पाईप आदि से घायल कर दिया तथा कुंडल नोच लिए| जिन्होंने मकान मालिक देशराज व उनकी पुत्री रेहाना पर भी हमला किया| इंस्पेक्टर सिराज अहमद ने बताया कि लूट की नहीं मारपीट की घटना हुई है|