बसपा नेता की हत्या व उसके घर चोरी के आरोपी पकड़ से बाहर, अफवाहों का बाजार गर्म

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : एक मई मंगलवार की रात बसपा नेता प्रदीप जाटव की गोली मारकर हत्या करदी जाती और उसके दूसरे दिन जब परिजन अन्तयेष्टि और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे। तथा भयभीत मकान मालिक भी घर में रात को नही रूका और खाली पड़े घर में ताला तोड़कर चोरों ने लम्बा हाथ साफ करदिया।

इस प्रकरण में जहां मृतक के परिजनों ने प्रदीप की हत्या करने में प्रदीप के ड्राइवर गुडडन निवासी सिड़पुरा तथा अंशुल निवासी रूटौल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करते हुये 2 और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन हत्या का कारण नही लिखाया गया था यही बात शक और चर्चाओं को हवा दे रही है जहां कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं।

वही कुछ लोग इसे  इसके पीछे पैसे की कहानी और उसके बटवारे और बेईमानी की दास्तान भी सुना रहे है। वही कुछ लोग दूसरे दिन की चोरी को सबूत मिटाने और माल हटाने की भी बात कर रहे है उनका कहना है कि अगर पुलिस जरा सी लापरवाही न करती और गुड्डन को भागने का मौका न मिलता तो शायद यह केस कभी का खुल जाता । मृतक के परिजन पुलिस कार्यवाही से पूरी तरह आज असंतुष्ट नजर आए। मृतक के पिता महेन्द्र सिंह व भाई प्रमोद उर्फ पिंकी जाटव का कहना है कि पुलिस हत्यारों और चोरों को पकड़ने के बजाए उल्टा हमको ही तंग व परेशान कर रही है।

दबिश देने के लिए हम से हमारी गाड़ी मांगी जा रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने आज अपने घर संवेदना व्यक्त करने आये बसपा के दिग्गज नेता अनुराग जाटव ,सुनीत सिद्धार्थ राकेशपाल से भी की। वही पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें व छापा मारी की जारही है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगें।