सीएमओ का अस्पताल में छापा, दोषी पाये जाने पर होगी एफआईआर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को दोपहर बाद फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज स्थित कलावती मेमोरियल अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, सीएमओ कमलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में छापा मारकर अनियमितताओं का भांडा फोड़ा। सीएमओ ने अस्पताल में कई कागजात व कोई डाक्टर न होने पर आपत्ति जतायी।

दोपहर बाद अस्पताल में पड़े छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अचानक पहुंची नीली बत्ती की गाड़ियों को देखकर कलावती मेमोरियल अस्पताल के बाहर दर्शकों की भीड़ लग गयी। कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि आखिर हुआ क्या। न ही वहां के चिकित्सक राकेश वर्मा पुत्र बीरसहाय वर्मा निवासी मेहंदिया कोई कागज दिखा पाये। सिर्फ इतना बताया कि फतेहगढ़ के एक प्रसिद्ध डाक्टर के यहां 25 सालों का काम करने का अनुभव है। अस्पताल में कई मरीज भी भर्ती पाये गये। अस्पताल के स्टाफ में कोई भी सुपरवीजन करने वाला डाक्टर नहीं पाया गया। जिससे अस्पताल को फर्जी करार दिया गया।

सीएमओ डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के बाहर न ही कोई बोर्ड है जो यह प्रदर्शित करे कि यहां पर चिकित्सालय चल रहा है। न ही पैरा मेडिकल डाक्टर है। सीएमओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल में कई कमियां पायी गयीं। जांच जारी है। दोषी पाये जाने पर अस्पताल को सीज कर उसके संचालक के खिलाफ एफआईजार दर्ज कराई जायेगी।