40 हजार करोड़ की धांधली की जांच होगी, जनता के रुपये से लगी मूर्तियां नहीं हटाएंगे : अखिलेश

Uncategorized

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य के विभिन्न पार्कों में लगी हाथी और मायावती की मूर्तियां नहीं हटाई जाएंगी क्योंकि इसमें जनता के 40 हजार करोड़ रुपये लगे हैं। हां इन मूर्तियों को लगाने में जो धांधली की गई है उसकी जांच अवश्य की जाएगी। जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पूर्वांचल के चुनावी दौरे पर आये अखिलेश ने नदेसर स्थित एक होटल में शनिवार को कहा कि यही मूर्तियां बसपा की हार का कारण बनेंगी। जनता जानती है कि बसपा ने मूर्तियां लगाने के अलावा कुछ नहीं किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने मूर्तियों को लगाया था वही अधिकारी अब उन्हें ढक रहे हैं।

अखिलेश ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा करार देते हुए कहा कि आठ वर्ष में कांग्रेस ने केन्द्र में रह कर किस प्रकार भ्रष्टाचार और महंगाई से जनता की गाड़ी कमाई लूटी है वह किसी से छुपा नहीं है। कांग्रेस की सीटें बढ़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कोई दो सीट बताइए जो कांग्रेस की बढ़ रही हैं।

अमर सिंह पर टिप्पणी से इनकार करते हुए अखिलेश ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह तो अंकल हैं। पूर्वांचल राज्य की मांग पर उन्होंने कहा कि आवश्यकता विकास और रोजगार की है। इस कारण सपा उसी दिशा में कार्य करेगी। सभी बसपा सरकार को हटाना चाहते हैं। इसी का नतीजा है कि सपा 207 से 230 सीटें जीतेगी।