बेटी ने उड़ायी पिता के घर से लाखों की नगदी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर निवासी सुरेशचन्द्र पुत्र किशोरीलाल की पुत्री ने ऐसा कृत्य कर दिया जिस पर खुद सुरेशचन्द्र को यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब सच्चाई सामने आयी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। बेटी और दमाद ने मिलकर जमीन खरीदने के लिए रखे गये तीन लाख रुपये साफ कर दिये। जानकारी होने पर पिता ने पुत्री, दामाद सहित तीन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

Chori[bannergarden id=”8″]

सुरेश ने अपनी पुत्री का विवाह नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कक्यौली निवासी प्रवीन कुमार के साथ किया था। विवाह का कुछ ही समय गुजरा था कि सुरेश को अपने दामाद की काली करतूतें समझ में आने लगीं। दामाद अक्सर गलत काम करता था। बीते गुरुवार 30 मई को सुरेश की पुत्री रन्नो अपने पति प्रवीन कुमार व पति के दोस्त राघवेन्द्र उर्फ बाबा के साथ अपने मायके आयी थी। तीनो की खातिर में सुरेश ने कोई कसर नहीं छोड़ी। खाना इत्यादि खा पीकर सुरेश अपने परिवार के साथ छत पर सोने चले गये। पुत्री को भी छत पर सोने की बात कही लेकिन पहले से ही रणनीति बनाकर आये रन्नो और उसके पति ने देर रात पूरा परिवार सो गया तो अपने साथी राघवेन्द्र के साथ मिलकर तीनो ने सुरेश द्वारा जमीन खरीदने के लिए रखे तीन लाख रुपये व लाखों के जेबर अलमारी से चुरा लिये। सुबह होते ही रन्नो ने घर वापस जाने की जिद पकड़ ली।

[bannergarden id=”11″]

इसके बाद सुरेश ने अचानक पुत्री द्वारा घर जाने की जिद पर शंका जाहिर की लेकिन कुछ नहीं कहा। जब उसकी पुत्री रन्नो, पति प्रवीन और उसका साथी राघवेन्द्र चले गये तो सुरेश ने अपनी अलमारी खोली। अलमारी खोलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अलमारी में रखा लाखों का माल व नगदी गायब थी। मामले के सम्बंध में शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में तहरीर मिल गयी है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।